Tere Bin Lyrics (Movie: Bas Ek Pal)

Tere Bin Lyrics



तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
लेकर यादें तेरी, रातें मेरी कटी
लेकर यादें तेरी, रातें मेरी कटी
मुझसे बातें तेरी, करती है चांदनी
तन्हा है तुझ बिन रातें मेरी
दिन मेरे दिन के जैसे नहीं
तन्हा बदन, तन्हा है रूह, नम मेरी आँखें रहे
आजा मेरे, अब रूबरू
जीना नहीं बिन तेरे
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
कब से आँखें मेरी, राह में तेरे बिछीं
कब से आँखें मेरी, राह में तेरे बिछीं
भूले से ही कभी, तू मिल जाये कहीं
भूलें ना मुझसे बातें तेरी
भीगी है हर पल आँखें मेरी
क्यूँ सांस लूँ, क्यूँं मैं जीयूँ
जीना बुरा सा लगे
क्यूँ हो गया, तू बेवफा, मुझको बता दे वजह
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
तेरे बिन मैं यूं कैसे जीयां
कैसे जीयां तेरे बिन
तेरे बिन
तेरे बिन
तेरे बिन
तेरे बिन
तेरे बिन
तेरे बिन
ऐसे जीयां

Post a Comment

© Tamilrocker News In World . All rights reserved. Distributed by ASThemesWorld